नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एनईएफटी और आरटीजीएस पर लगने वाले चार्ज समाप्त करने के बाद अब बैंकिंग कस्टमर्स को बड़ी राहत देने की दिशा में कदम उठाने वाला है। आरबीआई ने ऑटोमेटेड टेलर मशींस (एटीएम) के इस्तेमाल पर लगने वाले शुल्क की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद आरबीआई इस मामले में कोई बड़ा फैसला कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने हुई बाई-मंथली मॉनिट्री पॉलिसी में केंद्रीय बैंक ने कहा था कि एटीएम इंटरचेंज फी स्ट्रक्चर की समीक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य एटीएम सुविधा से वंचित क्षेत्रों में एटीएम फैसिलिटी को बढ़ावा देना है। आरबीआई ने डेवलपमेंटल और रेग्युलेटरी पॉलिसीज पर जारी बयान में कहा है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की अध्यक्षता में बना पैनल एटीएम चार्जेज और फीस की समीक्षा करेगा।