अमेरिका को राष्ट्रवाद के बल पर नई बुलंदियों तक ले जाने का वादा : ट्रम्प

0

ट्रम्प ने दूसरी पारी के लिए मनोनयन को गर्मजोशी से स्वीकाराडेमोक्रेट जोई बाइडन को अमेरिका की अस्मिता के लिए बताया खतरा



वाशिंगटन, 28 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अमेरिकी जनता से दूसरी पारी के लिए चार वर्ष और दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि वह अमेरिका को नई बुलंदियों तक ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं और उन्हें इस मार्ग से कोई विचलित नहीं कर सकता। उन्होंने आगाह किया कि डेमोक्रेट जोई बाइडन ‘चरमपंथी आंदोलन’ की राह पर चलते हुए इस देश की अस्मिता को  तबाह करने पर तुले हैं। इस से सावधान रहने की ज़रूरत है। अमेरिकी इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्राइम टाइम पर क़रीब एक घंटे के उदबोधन में राष्ट्रपति ने देश की जनता को भरोसा दिलाया कि वह ‘अमेरिका फ़स्ट’ और ‘अमेरिका ग्रेट अगेन’ के अपने स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ऐसी विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं, जिस पर बच्चे और बड़े गौरव का अनुभव कर सकें।
व्हाइट हाउस में रिपब्लिक कन्वेंशन में ट्रम्प ने दूसरी पारी के लिए स्वीकारा मनोनयन-
व्हाइट हाउस के साउथ लान में आयोजित रिपब्लिकन कन्वेंशन के चौथे और अंतिम दिन ट्रम्प ने अपनी दूसरी पारी के लिए मनोनयन स्वीकार किया। इस समारोह के लिए सैकड़ों प्रतिनिधियों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों और पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ मित्रों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस देश के इतिहास में यह चुनाव कई मानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस देश की जानता को यह निर्णय करना है कि उन्हें एक भव्य अमेरिका चाहिए, एक शांति प्रिय न्यायिक व्यवस्था वाला देश चाहिए अथवा हिंसात्मक आंदोलन और लूटपाट वाला देश चाहिए। उन्होंने अपने पूरे आक्रोश में कहा कि डेमोक्रेट समाजवादी व्यवस्था पर चल कर देश की अस्मिता को ही मिटा देने पर आमादा हैं। उनका कहना था कि पिछले दिनों देश के विभिन्न शहरों में जो हिंसात्मक आंदोलन कराए गए, वह जोई बाइडन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की एक बानगी भर है। ट्रम्प जिस समय अपना उदबोधन कर रहे थे, प्रदर्शनकारी हाथों में तख़्तियाँ लिए व्हाइट हाउस के बाहर पहुंचे हुए थे। उन्हें नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में सीक्रेट सर्विस के जवान मौजूद थे।
डेमोक्रेट जोई बाइडन निशाने पर-
ट्रम्प ने जोई बाइडन  को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 47 सालों में सिनेटर और उच्च पदों पर रहते हुए चंदे की रक़म और मेहनतकश लोगों के रोज़गार की क़ीमत पर अपने तथा अपने परिवार में बेटे को आगे बढ़ाने के सिवा क्या काम किया है? उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत उन्होंने चार साल देश की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। वह अमेरिका फ़र्स्ट और अमेरिका ग्रेट अगेन के सपने को ले कर चले थे, उसके लिए उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में प्राथमिकता दी। यह कार्य चाहे पर्यावरण संतुलन की दृष्टि से ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का मुद्दा रहा हो, अथवा देश की इकॉनमी को ऊंचा उठाने की बात हो। उन्होंने दावा किया कि अब्राहम लिंकन के बाद उन्होंने देश की इकॉनमी को नई बुलंदियों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उन्होंने इमीग्रेशन नीतियों का समर्थन करते हुए अपने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में भी कोई ढील नहीं दी। अपने देश की सुरक्षा के मद्देनज़र सीमा पार से अवैध रूप से सीमा में प्रवेश करने वाले पच्चीस हज़ार मादक दवाओं का धंधा करने वाले अपराधियों को हिरासत में लिया। सीमा पर तीन सौ मील लंबी बार्डर दीवार बनवाई। डेमोक्रेटिक वर्चुएल कन्वेंशन की तुलना में रिपब्लिकन कन्वेंशन ज़्यादा सजीव रही और इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने भी राष्ट्रपति के उदबोधन को गंभीरता से लेते हुए बीच बीच में ख़ूब तालियाँ बजाईं।
दूसरी पारी की प्राथमिकताएं-
राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी दूसरी पारी के संकल्प और प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए कहा कि वह देश को मैंयुफेक्चरिंग में सुपर पावर बनाने का इरादा रखते हैं, तो करों में कटौती, एक करोड़ नए रोज़गार देने, हेल्थ केयर मज़बूत करने, सुदृढ़ बार्डर के लिए पूरी दीवार का निर्माण करने, क़ानून व्यवस्था, समाज के सभी वर्गों के लिए बराबर के अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता, हथियार रखने की आज़ादी, सोशल सिक्यूरिटी, मेडकल पारदर्शिता, ऊर्जा में स्वतंत्रता, फ़ाइव जी, शिक्षा, कॉलेज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, इस के निर्वाह में चूक होने पर प्रबंध पर भारी जुर्माना, चाँद पर महिलाएँ भेजना, मंगल गृह पर अमेरिकी ध्वज लगाने के काम किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह विरासत में एक ऐसी छाप छोड़ना चाहते हैं कि बच्चों के नैन मस्तिष्क में यह बात जमी रहे कि अमेरिका ग्रेट नेशन है। उनका प्रशासन बच्चों को नए क्षितिज तक पहुंचने के सभी साधन देगा। वह ऐसा राष्ट्र बनाना चाहते हैं जो साइंस, टेक्नोलाजी, स्पेस में नई ऊँचाइयाँ छू सके। उनका कहना था कि असंभव उनके शब्द कोश में नहीं हैं। वह अमेरिका ग्रेट अगेन का एक स्वप्न ले कर चले है और गर्व के साथ अमेरिका को ग्रेट बनाने के लिए जूझते रहेंगे।
रोज़गार रिकार्ड स्तर पर-
ट्रम्प ने अपने पिछले साढ़े तीन वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पच्चास वर्षों में रोज़गार उच्चतम स्तर पर पहुँचा है और बेरोज़गारी न्यूनतम स्तर पर। उन्होंने फ़ार्मा कंपनियों की लूट को काम करने के लिए उन्हें सीधे रास्ते पर लाए हैं, सुप्रीम कोर्ट में सुधार, न्यायिक अपराध व्यवस्था और जेलों में सुधार के काम किए हैं। उन्हीं के कार्यकाल में अब्राहम लिंकन के बाद अफ़्रीकी अमेरिकी के लिए सब से ज़्यादा काम हुए हैं, एतिहासिक ब्लेक कॉलेज में निवेश ज़्यादा हुआ है, जो जोई बाइडन नहीं कर पाए। उन्होंने गर्व से कहा कि अभी तो और सर्वश्रेष्ठ काम होने हैं, जो वह दूसरी पारी में लेंगे।
विदेश नीति में आतंकवाद से मुक्ति और इज़राल को पहचान दी गई-
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने विदेश नीति के अंतर्गत विदेश नीति को एक पहचान दी है। मिडल ईस्ट में आईएसआईएस के ख़ात्मे के साथ ईरान के कमांडर इन चीफ़ क़ासिम सलेमानी को उसकी आतंकी गतिविधियों की सज़ा के रूप में मौत के मुंह में पहुंचाने का काम किया है तो पिछले 25 वर्षों में पहली बार मिडल ईस्ट में इज़राइल और संयुक्त राज्य अमीरात के बीच शांति समझौता करा कर एक नए युग की शुरुआत की है।
राष्ट्रवाद बनाम समाजवाद-
ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने डेमोक्रेट के समाजवाद की जगह राष्ट्रवाद को महत्व दिया है। इसके लिए रक्षा पर सर्वाधिक ख़र्च किया, स्पेस फ़ोर्स का गठन किया, जबकि जोई पिछले 47 सालों में ग़लत दिशा में ही भटकते रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने देश में रोज़गार और उद्योग धंधों को महत्व देने के लिए ट्रान्स पैसिफ़िक ट्रीटी भंग कर हज़ारों रोज़गार बचाए। यह ट्रीटी ओबामा-जोई बाइडन के समय हुई थी।
कोरोना वैक्सीन-
उन्होंने भरोसा जताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए साल के अंत तक वैक्सीन आ जाएगी। इसके लिए तीन वैक्सीन की पहचान कर ली गई है, करोड़ों डोज़ वैक्सीन ख़रीदने की वयबस्था कर ली गई है। उन्होंने चीनी करोना संक्रमण की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने इस संक्रमण को क़ाबू में करने के लिए मेडिकल उपकरण, साज सामान, वेंटीलेटर, सैन्य मदद ली और हज़ारों की ज़िंदगी बचाई जा सकी, दुनिया में न्यूनतम मृत्यु दर रही, लोगों को वित्तीय राहत पैकेज दी गई। इसके विपरीत जोई बाइडन का एजेंडा मेड इन चाइना है, जबकि उनका एजेंडा है मेड इन अमेरिका। उन्होंने कहा कि बाइडन सेंक्चरी शहरों में क्रिमिनल को बढ़ावा देने में क्यों उत्सुक हैं?
उन्होंने कहा कि वह संविधान के अंतर्गत दूसरे संशोधन में लोगों को हथियार रखने की इजाज़त देंगे, जबकि बाइडन हथियार छीन लेंगे, दंगाई घरों के बाहर दिखाई देने लगेंगे, पुलिस व्यवस्था छिन भिन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वे इसकी कदापि इजाज़त नहीं दे सकते। पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना चाहते हैं। अपनी न्यायिक वयस्था को सुदृढ़ कर बेहतर पुलिस प्रणाली देना चाहते हैं। उनका कहना था कि न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए अन्यथा डेमोक्रेट शहरों और राज्यों में आंदोलन और लूटपाट करेंगे। पिछले दिनों देशवासी क़ानून व्यवस्था का हाल देख  चुके हैं। इसे देखते हुए न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने उनका समर्थन दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *