कार निर्माता कंपनी रेनो वैश्विक स्‍तर पर करेगी 14600 लोगों की छटनी

0

नई दिल्‍ली, 29 मई (हि.स.)। देश और दुनिया के अधिकांश देशों में फैले कोविड-19 की महामारी का असर अब लोगों की नौकरियों पर पड़ने लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला और उबर के बाद फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर कुल 14,600 नौकरियां समाप्‍त किए जाने की घोषणा की है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा है कि अगले 3 साल में लागत में 2 अरब यूरो की कमी करने की योजना बनाई है, ये कदम भी उसी का हिस्सा है। रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां, जबकि अन्य देशों में 10 हजार से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी। कंपनी ने कहा कि समूह की उत्‍पादन क्षमता को 2019 के 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा।

रेनो के निदेशक मंडल के चेयरमैन जिएन डोमनिक सेनार्ड ने कहा कि ‘जो बदलाव किए जा रहे हैं, वे बुनियादी हैं। इसका मकसद कंपनी को बाजार में बनाए रखना औेर उसके दीर्घकालीन विकास सुनिश्चित करना है। गौरतलब है कि रेनो समूह के कर्मचारियों की संख्या 1 लाख, 80 हजार है। कंपनी ने 2019 में घाटे की सूचना दी थी। रेनो में फ्रांस सरकार की सबसे बड़ी 15 फीसदी हिस्‍सेदारी है।

उल्‍लेखनीय है कि कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला ने राइडर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और फूड बिजनेस के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने वाला है। इससे पहले ऑनलाइन टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबर भी वैश्विक स्तर पर 3 हजार और नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है, जबकि मई में उबर ने 3,700 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *