देहरादून में रेनो को मिला 4 लाख वां ग्राहक
देहरादून, 17 नवंबर (हि.स.)। भले ही पेट्रोल कितना महंगा हो जाए, लेकिन भारत में 4 लाख वाहनों की बिक्री के आंकड़े को एसयूवी डिजाइन वाले रेनो क्विड की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है।
गत दस वर्षों से अपने कारोबार का संचालन करने वाले रेनो ने बुधवार को उत्तराखंड में 4 लाखवें ग्राहक को रेनो क्विड की चाबियां सौंपी। रेनो क्विड ने भारत में 4 लाख की बिक्री कर कीर्तिमान स्थापित किया है। रेनो देहरादून में सुधीर मल्होत्रा की उपस्थिति में वाहन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ और ग्राहक को चाबियां सौंपी।
उपाध्यक्ष बिक्री एवं व्यापार सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि रेनो के ग्राहकों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण बेहतरीन पैकेज और डिजाइन है। उन्होंने कहा कि कारों के कारोबार में भी क्विड ने विशेष रूप से अपना स्थान बनाया है। विकास कुमार ने बताया कि भारत में एक दशक से अपना कारोबार संचालन करते हुए रेनो ने काफी प्रगति की है जिसका लाभ भारतीय ग्राहकों को मिल रहा है।
इस अवसर पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।