महाराष्ट्र में आधारकार्ड पर मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन
मुंबई, 10 जुलाई (हि.स.)। मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख ने कहा कि अब कोरोना पर असरकारक रेमडेसिवीर इंजेक्शन आधार कार्ड देखकर ही दिया जाएगा। इस तरह का आदेश राज्य सरकार ने अन्न व औषधि प्रशासन को दिया है।
असलम शेख ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की बहुत शिकायतें मिली हैं। इसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। असलम शेख ने बताया कि कोरोना से निपटने के सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या कम करने में सरकार को सफलता मिली है। हमारा प्रयास मुंबई को कोरोना मुक्त करने का है,इस दिशा में काम जारी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के लिए असरकारक रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने का काम सिर्फ देश की तीन कंपनियों को दिया गया है। इस इंजेक्शन की कीमत 5400 रुपये है लेकिन इसे 15 हजार से 60 हजार रुपये तक बेचे जाने की शिकायतें मिली है। इसी वजह से इस इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने व आधारकार्ड पर इस इंजेक्शन को बेचे जाने का महत्वपूर्ण आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है।