निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के कई नजदीकी कर्मचारियों की छुट्टी
रायपुर 10 जुलाई(हि.स.)। भूपेश सरकार ने निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के नजदीकी रह चुके 10 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। मौजूदा समय इनकी पदस्थापना ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में थी। 4 वर्ष पूर्व इनकी पदस्थापना मुकेश गुप्ता के कार्यकाल के दौरान उक्त विभाग में की गई थी। इनको इनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने इन विभागों में चुन- चुन कर अपने आदमियों की पदस्थापना की थी। इनमें एएसआई अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक योगेंद्र ओझा, परमानंद सिंह ,दीपक तिवारी, त्रिभुवन सिंह एवं आरक्षको में विजय सिदार, अरविंद यादव, तुलसी निषाद, अभिलाष धर और सुनील सिंह के नाम शामिल है। 4 वर्ष पूर्व इनकी पदस्थापना मुकेश गुप्ता की दिलचस्पी के कारण ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई थी। कुछ दिन पहले इन्हीं विभागों से करीब एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं भी मूल विभाग को वापस लौटा दी गई हैं। सूत्रों का कहना है कि यह सभी अधिकारी कहीं ना कहीं मुकेश गुप्ता तक जानकारियां पहुंचा रहे थे। इस बात की गोपनीय शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। यह सभी कर्मचारी- अधिकारी निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्पेशल 26 टीम के नाम से जानी जाती थी। यह सभी, महत्वपूर्ण और विशेष मामलों की विवेचना मुकेश गुप्ता की अगुवाई में करते थे। इसी टीम के बल पर मुकेश गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण मामलों की तहकीकात की थी और कई जगहों पर छापे मारे थे।