सिडनी, 16 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से गुरुवार को हुई बारिश ने राहत दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगे भी इसी तरह की बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।
बेहद गर्म मौसम और प्रभावित इलाकों में अभी तक बहुत मामूली बारिश होने के कारण आग का यह संकट और गहराया हुआ है। आग से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में जानवर भी मारे जा चुके हैं ।
स्थानीय मौसम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई है। न्यू साउथ वेल्स आग से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। रुरल फायर सर्विस ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि न्यू साउथ वेल्स में कई दमकलकर्मियों के लिए राहत है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें जल रहे एक जंगल में बारिश होती दिखाई दे रही है।
हालांकि इस बारिश से सारी आग नहीं बुझेगी लेकिन यह इस पर काफी हद तक काबू पाने में मददगार साबित होगी। आग से निकलने वाले धुएं से मेलबर्न शहर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इससे अगले हफ्ते होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन में भी खलल डाल दिया है।
विक्टोरियन एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इस हफ्ते के अंत तक और बारिश होने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि आग से अब तक 2000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई हेक्टेयर भूमि जलकर राख हो गई है। करोड़ों की संख्या में जानवर जिंदा जल गए हैं।