जियो का बढ़ा दबदबा टेलीकॉम सेक्टर में , 41 करोड़ से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबर बेस

0

नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया है। अपने सब्सक्राइबर की संख्या के बल पर रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। देश में अभी रिलायंस के सब्सक्राइबर्स की संख्या 41 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो ने फरवरी के महीने में ही अपने नेटवर्क में 42 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा है। इसके कारण उसके कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 41 करोड़ 49 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि इस संबंध में रिलायंस जियो ने अपनी ओर से एक बयान जारी करके दावा किया है कि साल 2021 की पहली तिमाही में मार्च तक उसके उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 42.62 करोड़ हो चुकी है।
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2021 में कुल 82 लाख नए टेलीकॉम सब्सक्राइबर अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े हैं। इनमें रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा 42 लाख सब्सक्राइबर अपने साथ जोड़े, तो एयरटेल ने 37 लाख नए सब्सक्राइबर को अपने साथ लाने में कामयाबी हासिल की।
अगर मंथली ग्रोथ की बात की जाए तो टेलीकॉम सेक्टर में फरवरी महीने के दौरान ग्रामीण इलाकों में 0.44 फीसदी का और शहरी इलाकों में 0.9 4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है। इस महीने के दौरान रिलायंस जियो और एयरटेल का कस्टमर मार्केट शेयर भी तुलनात्मक रूप से बढ़ गया है। जियो का कस्टमर मार्केट शेयर 35.43 फीसदी से बढ़कर 35.54 फीसदी हो गया है। एयरटेल का कस्टमर मार्केट शेयर 29.72 फीसदी से बढ़कर 29.83 फीसदी हो गया है जबकि एमटीएनएल और बीएसएनएल का कुल मिलाकर कस्टमर मार्केट शेयर 10 फीसदी का है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *