साढ़े नौ लाख करोड़ का हुआ रिलायंस का मार्केट कैप

0

आरआईएल यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।



नई दिल्‍ली, 19 नवम्बर (हि.स.)। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप 9.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। आरआईएल यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। पिछले महीने यह आंकड़ा नौ लाख करोड़ रुपये था।
दरअसल मंगलवार को आरआईएल के शेयर 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 1,506.75 पर पहुंच गए, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। पिछले महीने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने ऐलान किया था कि कंपनी एक नई सब्सिडी शुरू करेगी, जिसके अंतर्गत डिजिटल इनिशिएटिव और ऐप का कारोबार आएगा। आरआईएल की योजना इसमें 1.08 लाख करोड़ रुपये लगाने की है। रिलायंस की यह नई इकाई भारत में सबसे अधिक डिजिटल सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी होगी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस की यह नई एंटिटी टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र का काम करने के साथ अगली पीढ़ी की जरूरतों का भी ध्यान रखेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *