रिलायंस ने रचा इतिहास, नौ लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी

0

इससे पहले अगस्‍त में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। 



मुंबई/नई दिल्‍ली, 18 अक्‍टूबर (हि.स.)। निजी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। आरआईएल देश की पहली ऐसी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इससे पहले अगस्‍त में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था।
दरअसल, शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जब रिलायंस के शेयर दो फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,428 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, तो इसका मार्केट कैप बढ़कर 9.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि कि शेयर की कीमतों में उछाल से कंपनी ने यह नया मुकाम हासिल किया। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ऐसी दूसरी कंपनी रही जिसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा। हालांकि, टीसीएस के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इसका मार्केट कैप 7.66 लाख करोड़ रुपये था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *