भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया लाल निशान वाला कबूतर, पैरों में कोडिंग वाली रिंग
कठुआ, 25 मई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर सेक्टर के गांव मनियारी में एक कबूतर मिलने से हड़कंप मच गया है। इस लाल रंग के कबूतर के पैरों में पड़े छल्ले पर एक कोड लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि इस कबूतर को पाकिस्तान की तरफ से जाजूसी के लिए भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव मनियारी के स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध कबूतर को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास उड़ते हुए देखा। कबूतर के नीचे आते ही गांववसियों ने पकड़कर पिंजरे में डाल दिया और इसकी सूचना हीरानगर पुलिस थाने में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त कबूतर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कबूतर के पैरों में एक छल्ला है, जिस पर कुछ कोड नंबर भी लिखा है और उसके पंखों पर लाल रंग लगाया गया है। फिलहाल हम जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि इस नंबर का कोई मतलब है या नहीं?’ शक जताया जा रहा है कि कहीं कबूतर को जासूसी करने के लिए तो नहीं भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कठुआ पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही पंजाब में भी इंडो-पाक बॉर्डर पर भी ऐसा ही एक कबूतर मिला था। उस कबूतर के पैरों पर भी न्यूमेरिक कोडिंग वाली रिंग थी। कुछ लोगों का कहना था कि उस कबूतर के शरीर पर पाकिस्तान की मुहर भी लगी थी।