कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी 101 दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
अहमदाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। 100 दिनों से कोरोना से लड़ रहे गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता भरतसिंह सोलंकी को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। भरतसिंह सोलंकी ने एक बार फिर गुजरात कांग्रेस में नई जान फूंक दी है। एशिया में सबसे लंबा कोविद उपचार भरतसिंह सोलंकी का किया जाता है। जिन्हें 101 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भरतसिंह को 51 दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। और 30 जून से सिम्स में उपचाराधीन था।
भरतसिंह सोलंकी को उच्च रक्तचाप, गुर्दे की बीमारी और अस्थमा की वजह से 24 जून को वडोदरा मांजलपुर के बैंकर्स सुपर स्पेशल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट 24 जून को पाजटिव आई थी। इसके बाद उन्हें 7 जुलाई को अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतसिंह सोलंकी को 7 जुलाई से लगातार इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई है। इस दौरान उन्हें एक बार प्लाजा थेरेपी दी गई और उन्हें रेमेडिविविर इंजेक्शन भी दिए गए थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टरों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भरतसिंह सोलंकी कोरोना राज्यसभा चुनाव के बाद संक्रमित हुए थे। भरतसिंह सोलंकी केंद्र के पूर्व में विदेश मंत्री रहे माधवसिंह सोलंकी के पुत्र हैं। गुजरात कांग्रस में उनकी गिनती कद्दावर नेता के रूप में होती है।