ईडी आजम खान पर शिकंजा कसने को तैयार, पुलिस विभाग से मांगी मुकदमों की प्रतियां

0

ईडी ने रामपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आजम खान व पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है।



लखनऊ, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दर्ज हुई मुकदमों की प्रतियां पुलिस विभाग से मांगी है। अब तक आजम पर लगभग 27 मुकदमें दर्ज है। सूत्रों की माने तो अब ईडी भी आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी मामला दर्ज किया जा सकता है।
ईडी ने रामपुर के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आजम खान व पूर्व सीओ सिटी आले हसन खान और मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों की एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है। इतना ही नहीं ईडी ने आजम खान से जुड़े सभी मामलों की साक्ष्य जुटाने शुरु कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि अगर आजम खाने के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज होते ही जबरन और नियम विरूद्ध अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जौहर यूनिवर्सिटी के चहारदीवारी के मामले में किसानों ने बीते मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की थी। इसमें किसानों ने आजम खान पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई थीं। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने 19 जुलाई को भूमाफिया घोषित कर दिया था। आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *