नेपाल में कोरोना वायरस की दस्तक, सचेत हुआ भारत

0

डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से किया संपर्क, कहा नेपाल से सटे प्रवेश द्वार में की जाए स्क्रीनिंग



नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। नेपाल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि होने की खबर से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हरकत में आ गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की। उन्होंने नेपाल की सीमा पर स्क्रीनिंग के लिए सहायता देने की बात कही है। चीन और नेपाल सीमा से लगे सभी राज्यों को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी लिखी है और उनसे कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने को कहा है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नेपाल की स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। साथ ही  सभी राज्य जिनकी सीमाएं नेपाल से लगती हैं, उन राज्यों को एडवाइजरी भेज दी गई है। उन्हें खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के सभी उपायों की समीक्षा करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उन सभी राज्यों की पूरी सहायता करेगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नेपाल में चीन से लौटे 31 वर्षीय स्कॉलर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *