दिशाकांड : एम्स की फॉरेंसिक टीम ने किया आरोपितों का दोबारा पोस्टमार्टम

0

पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।



हैदराबाद (तेलंगाना), 23 दिसम्बर (हि.स.)। तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस एनकाउंटर में मारे गये हैदराबाद के दिशाकांड के आरोपितों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की टीम ने किया। पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एस्म) नई दिल्ली के फॉरेंसिक विशेषझ डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम रविवार की शाम को ही हैदराबाद पहुंच गयी थी। इस टीम का नेतृत्व एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने किया। उनके साथ डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव भी थे। इसके अलावा डॉ. वरुण चंद्रा ने उनका सहयोग किया। हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल के चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गयी है। पोस्टमार्टम के मौके पर मृतकों के परिजनों को भी बुला लिया गया था। दोबारा पोस्टमार्टम के बाद शवों को सौंप कर उनके परिजनों के साथ उनके गांव भेेजने के लिये दो एम्बुलेंस की व्यस्वस्था की गयी है। गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. श्रवण ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आज ही तेलंगाना हाईकोर्ट में प्रस्तुत कर दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि दिशाकांड के आरोपित ​चिन्ताकुंटा चेन्नकेशवुलु, ​जोल्लू ​नवीन​ कुमार, ​जोल्लू ​शिवा और मोहम्मद आरिफ ​पाशा के शव छह दिसम्बर से अस्पताल में रखे थे। हाईकोर्ट ने चारो आरोपितों के शवों का दोबारा पोस्टमार्टम एम्स दिल्ली के फॉरेंसिक डॉक्टरों की टीम से कराने का आदेश दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *