नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सोशल मीडिया में चल रही उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि शीर्ष 9 कमर्शियल बैंक बंद किये जा रहे हैं। आरबीआई ने इसका खंडन करते हुए बुधवार को कहा कि ऐसी सूचना और जानकारी गलत है। कोई भी बैंक बंद नहीं हो रहा है।
वित्त सचिव राजीव कुमार ने इस तरह के सोशल मीडिया संदेशों को ‘शरारतपूर्ण’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे संदेश शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी देने से रोकने की प्रक्रिया में है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि आरबीआई द्वारा कुछ कमर्शियल बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में दिखाई देने वाली रिपोर्ट झूठी हैं। गौरतलब है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर संदेश चल रहा है कि आरबीआई द्वारा नौ बैंकों को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही लोगों से ये अपील की जा रही है कि वे अपना पैसा बैंकों से वापस निकाल लें।