नई दिल्ली/मुंबई, 05 दिसंबर (हि.स.)। रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक नए तरह का प्रीपेड पेमेंट डॉक्यूमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) को लॉन्च करने का ऐलान गुरुवार को किया। इस कार्ड की मदद से उपभोक्ता 10 हजार रुपये मूल्य तक का सामान और सर्विस ले सकते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि इस कार्ड को लॉन्च करने का मकसद डिजिटल इकोनॉमी में तेजी लाना है। आरबीआई के इस कार्ड का इस्तेमाल बिल पेमेंट करने और मर्चेंट खरीदारियों के लिए किया जा सकता है। रिजर्व बैंक द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी 31 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पीपीआई कार्ड को बैंक अकाउंट से रिचार्ज करवाया जा सकता है।