आरबीआई ने पीएमसी बैंक से रकम निकासी सीमा बढ़ाकर किया 40 हजार रुपये

0

सबसे पहले निकासी सीमा 1 हजार रुपये तय की गई थी, जिसके बाद 26 सितंबर को निकासी सीमा बढ़ाकर 10 हजार और फिर 25 हजार रुपये प्रति खाता कर दी गई थी।



मुंबई/नई दिल्‍ली, 15 अक्‍टूबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पंजाब एण्ड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (पीएमसी) के खाताधारकों को सोमवार को बड़ी राहत दी। आरबीआई ने छह महीने में रकम निकासी की सीमा को बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दी है। फिलहाल यह सीमा 25 हजार रुपये थी।
उल्‍लेखनीय है कि पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने इस बैंक के खाताधारकों (अकाउंटहोल्‍डर्स) के लिए नकदी निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। इस बीच वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से मुलाकात कर खाताधारकों की चितांओं को दूर करने का आग्रह किया था। वित्त मंत्री ने कहा था कि आरबीआई गवर्नर ने भरोसा दिया है कि पीएमसी बैंक के ग्राहकों के हितों की रक्षा की जाएगी।
बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा 23 सितम्बर को पीएमसी बैंक पर रकम निकासी की पाबंदी लगने के बाद ये तीसरा मौका है जब नियामक ने निकासी की सीमा बढ़ाई है। सबसे पहले निकासी सीमा 1 हजार रुपये तय की गई थी, जिसके बाद 26 सितंबर को निकासी सीमा बढ़ाकर 10 हजार और फिर 25 हजार रुपये प्रति खाता कर दी गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *