मुंबई/नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक खाताधाराकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने गुरुवार को पीएमसी से पैसा निकालने की 10 हजार रुपये की सीमा को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है। आरबीआई के नए निर्देश के मुताबिक पीएमसी बैंक के ग्राहक अब छह महीने के अंदर 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे।
आरबीआई ने पीएमसी बैंक घोटाला सामने आने के बाद पैसा निकालने की सीमा तय कर दी थी, जिसमें आज राहत दी गई है। साथ ही आरबीआई ने बैंक से शादी के लिए अधिकतम एक लाख रुपये, शिक्षा के लिए 50 हजार रुपये, चिकित्सा के लिए 50 हजार रुपये और दैनिक जरूरत के लिए अधिकतम 50 हजार रुपये तक की राशि निकासी की मंजूरी कुछ शर्तो के साथ आज ही दी है, जिसे निकालने के लिए ग्राहकों को पहले आरबीआई से मंजूरी लेनी होगी।
उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक ने अपनी कुल पूंजी का 73 फीसदी लोन हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) को दिया था। कंपनी के दिवालिया होने की वजह से बैंक का भी पैसा डूब गया। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एचडीआईएल के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन राकेश कुमार वाधवान और सारंग कुमार वाधवान को केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।