आरबीआई गवर्नर शनिवार को एसबीआई बैंकिंग एंड इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बैंकिंग एंड इकोनॉक्सि कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण की वजह से इस बार ये कॉन्क्लेव वर्चुअल आयोजित किया गया।
शक्तिकांत दास इस कॉन्क्लेव को शनिवार, 12 जुलाई को सुबह 10.30 बजे संबोधित करेंगे। स्टेट बैंक के इस कॉन्क्लेव में आर्थिक जगत से जुड़ी कई हस्तियां भाग ले रही हैं। गौरतलब है कि एसबीआई का ये सांतवा कॉन्क्लेव है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार कॉन्क्लेव की थीम बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव है।
कॉन्क्लेव की थीम बिजनेस और अर्थव्यवस्था
उल्लेखनीय है कि कोरोना-19 की वजह से देश में दो महीने से भी ज्यादा वक्त तक लॉकडाउन रहा है, जिसकी वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। इसको देखते हुए कॉन्क्लेव की थीम बिजनेस और अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रभाव रखा गया है।
कॉनक्लेव में आप भी हो सकते हैं शामिल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का दो दिवसीय ये कॉन्क्लेव 10 जुलाई, 2020 से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए आप भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको sbiwebcast.com/bankingandeconomicconclave पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा। जहां आप अपना नाम, कंपनी का नाम, फोन नंबर आदि भरकर खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं।