डीएचएफएल के प्रशासक को सलाह देने के लिए आरबीआई ने 3 सदस्यीय समिति का किया गठन

0

यह समिति औपचारिक रूप से दिवाला कानून के तहत परेशान ऋणदाता के समाधान के लिए काम करेगी।



नई दिल्ली/मुम्बई, 22 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रशासक को सलाह देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति औपचारिक रूप से दिवाला कानून के तहत परेशान ऋणदाता के समाधान के लिए काम करेगी।
आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने बयान जारी कर बताया कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राजीव लाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एनएस कानन और म्यूचुअल फंड एसोशिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी एन.एस. वेंकटेश इस समिति के सदस्य होंगे। जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक आर. सुब्रमण्यकुमार को इस पैनल के प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डीएचएफएल के बोर्ड को अलग कर दिया और कंपनी को एक प्रशासक के रूप में शासन के मुद्दों और गंभीर तरलता संकट के मद्देनजर रखा है, जिस कारण इतनी बड़ी चूक हुई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *