नई दिल्ली, 03 जूलाई (हि.स.)। भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की।
माना जा रहा है कि रायुडू वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से निराश थे और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायुडू ने सबको चौंका दिया है।
आईसीसी ने भी ट्वीट कर आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए लिखा, ”भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने जारी आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के लिए टीम में चयन नहीं होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।”
आईसीसी के अनुसार बीसीसीआई को भेजे गए पत्र में रायुडू ने कहा, ”मैं खेल से हटने और क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने के निर्णय पर आया हूं। मैं बीसीसीआई और मेरे द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए सभी राज्य संघों, हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्र और विदर्भ का धन्यवाद करता हूं।”
इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में खेल रही है, जिसमें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किए जाने के बाद भी रायुडू को लगातार नजरअंदाज किया गया। वर्ल्ड कप में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद रायुडू को मौका नहीं दिया गया। उन्हें नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को चुना गया।
अंबाती रायुडू के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 1694 रन बनाए। इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 42 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करें तो इस बार वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 147 आईपीएल मैचों में 3300 रन बनाए। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।