भारतीय जमीन पर 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने अश्विन

0

अश्विन से पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भारतीय जमीन पर 250 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं।



नई दिल्ली, 14 नवम्बर (हि.स.)। भारत के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारतीय जमीन पर 250 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। अश्विन से पहले अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भारतीय जमीन पर 250 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं।

अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर घर में अपने 250 विकेट पूरे किए। अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में मोमिनुल का विकेट लिया। वह दिन के पहले सत्र में भी यह उपलब्धि हासिल कर सकते थे, लेकिन स्लिप पर खड़े रहाणे ने मोमिनुल का कैच छोड़ दिया था।

भारतीय जमीन पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले सबसे आगे हैं। कुंबले के भारत में 350 विकेट हैं। वहीं हरभजन सिंह ने घर में 265 विकेट लिए हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के 619 विकेट हैं,हरभजन के 417 विकेट हैं, जबकि अश्‍विन अभी तक 358 विकेट ले चुके हैं।

बता दें कि बांग्लादेश ने इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 150 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने समाचार लिखे जाने तक 14.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 6 रन बनाकर अबु जायद की गेंद पर आउट हुए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *