इंदौर, 11 अगस्त (हि.स.)। मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन रविवार को इंदौर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश का सबसे स्वच्छ शहर होना बहुत बड़ी बात है। कहा कि हर शहर में बदलाव होता है, लेकिन उस बदलाव के साथ स्वच्छता और अपना अनुशासन रखना अपने आप में बड़ी बात है।
अभिनेत्री रवीना टण्डन रविवार को सुबह इंदौर में एक स्किन और हेयर क्लीनिक का शुभारंभ करने के लिए यहां आई थीं। उन्होंने इस क्लीनिक का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने इंदौर के खान-पान के बारे में बहुत सुना था और यह देश का सबसे स्वच्छ शहर भी है। मैं सोचती हूं कि यह बहुत बड़ी बात है। इस दौरान इंदौर में सबसे ज्यादा अंगदान होने और मेट्रो शहरों में इनकी संख्या कम होने को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जितना ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, उतनी ही अधिक लोगों की सोच बदलेगी और वे अंगदान के प्रति प्रेरित होंगे।