मुंबई, 14 नवम्बर (हि.स.)। शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। राउत ने चेताया है कि शिवसेना को धमकाने की कोशिश न की जाए।
राउत ने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को लेकर उद्धव और अमित शाह के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई थी। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर क्या सहमति बनी है, इसकी जानकारी अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देनी चाहिए थी। अमित शाह ने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को नहीं दी। तभी सारी बातें बिगड़ी हैं।
राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बातचीत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के कमरे में हुई थी। बाला साहेब का कमरा किसी मंदिर से कम नहीं है। राउत ने कहा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव की दोस्ती खटकती है।