मांमूली कटौती सिलेंडर के दाम में , दिल्ली में 1595.5 रुपये में मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर
नई दिल्ली, 5 मई (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत को लेकर आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम मे 45.50 रुपये की कटौती की है। सिलेंडर की नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन सिलेंडरों के दाम में पिछले महीने ही 10 रुपये की कटौती की गई थी। कीमत में हुई कटौती के बाद दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1595.5 रुपये हो गई है। मुंबई में कटौती के बाद सिलेंडर की कीमत 1545 रुपये, कोलकाता में 1667.5 रुपये और चेन्नई में 1725.5 रुपये हो गई है।
जहां तक 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की बात है, तो उसकी कीमत में दिसंबर से लेकर अभी तक कुल 215 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। नवंबर 2020 में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी। एक दिसंबर को इसकी कीमत बढ़ाकर 644 रुपये कर दी गई। 15 दिसंबर को कीमत में एक बार फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। फिर 4 फरवरी 2021 को कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिससे सिलेंडर का मूल्य 719 रुपये हो गया। इसके बाद 15 फरवरी को 50 रुपये, 25 फरवरी को 25 रुपये और 1 मार्च को एक बार फिर 25 रुपये बढ़ाकर सिलेंडर के दाम को 819 रुपये तक पहुंचा दिया गया।
पिछले 7 सालों के दौरान 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 410.5 रुपये थी जो अब 819 हो गई है।