नागपुर, 26 मई (हि.स.)। देश के जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में प्रमुख अतिथी के रूप में शामिल हो सकते हैं।
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार आगामी 16 जून को आयोजित इस समापन समारोह में शामिल होने के लिए रतन टाटा को न्योता भेजा गया है। बीते वर्ष पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी इस समारोह में प्रमुख अतिथी के रूप में शामिल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और रतन टाटा के रिश्ते काफी मधुर हैं। इससे पहले टाटा दो बार आरएसएस मुख्यालय जा चुके हैं। आरएसएस देश और समाज हित में काम करने वाले सभी लोगों से अच्छे संबंध रखता है। टाटा परिवार तथा उनका उद्योग समूह भी सामाजिक कार्यो में निरंतर रूप से सक्रिय रहता है। संघ तथा टाटा के बीच देश और समाज सेवा का यह जज्बा ही संबंधों की आधारशीला है, जिसके चलते रतन टाटा 2016 में संघ प्रमुख से मुलाकात करने नागपुर जा चुके हैं।
इसके अलावा बीते वर्ष 24 अगस्त को रतन टाटा और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मुंबई में एक स्वयंसेवी संस्था के आयोजन में मंच साझा किया था। इतना ही नहीं इसी वर्ष 17 अप्रैल को किसी निजी काम से नागपुर पहुंचे रतन टाटा ने संघ मुख्यालय जा कर सरसंघचालक डॉ. भागवत से मुलाकात की थी। टाटा का बार-बार संघ के पदाधिकारियो से मुलाकात करना उनकी संघ से वैचारिक निकटता को दर्शाता है।
लोकसभा चुनावों के चलते इस वर्ष संघ का शिक्षा वर्ग एक सप्ताह देर से प्रारंभ हुआ। कुल 25 दिन चलने वाले इस तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में देश के विभिन्न इलाकों से आए 828 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ग के सर्वाधिकारी अनिरुद्ध देशपांडे हैं। वहीं, डॉ. उपेन्द्र कुलकर्णी को व्यवस्था प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। संघ शिक्षा वर्ग का समापन 16 जून को होगा। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इस समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हैं।