रंजन मदुगले और कुमार धर्मसेना एलपीएल के रेफरी और अंपायर पैनल में शामिल

0

कोलंबो, 21 नवम्बर (हि. स.)। आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले और आईसीसी के एलीट पैनल अंपायर कुमार धर्मसेना को आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के रेफरी पैनल और अंपायरिंग पैनल में शामिल किया गया है।
एलपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “मदुगले, जोकि सात विश्व कप फाइनल में रेफरी रह चुके हैं, जिसमें 1999, 2003, 2015 और 2019 का टूर्नामेंट शामिल है, अब ग्रीम लाबेरॉय और वेंडेल लाबेरॉय के साथ एलपीएल में कार्य करेंगे।”
श्रीलंका के प्रथम श्रेणी मैच रेफरी मनोज मेंडिस भी एलपीएल के मैच रेफरी पैनल में शामिल होंगे।
इस बीच, कुमार धर्मसेना, जिन्होंने 2012 और 2018 में अंपायर ऑफ द इयर के लिए आईसीसी डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती, वे भी एलपीएल के अंपायरिंग पैनल का हिस्सा होंगे।
धर्मसेना रुचिरा पल्लियागुरगे, रवेन्द्र विमलसिरी, लिंडन हैनिबल और प्रैगेथ रामबुक्वेला के साथ इस पैनल में शामिल होंगे, जोकि आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ़ अंपायर्स के सदस्य हैं।
एलपीएल का पहला सीजन अगले हफ्ते 27 तारिख से शुरू होगा। हालांकि, कोरोनावायरस के चलते कुछ विदेशी खिलाडियों ने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते इसकी रुचि अब थोड़ी कम हो गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *