यस बैंक : राणा कपूर और प्रमोटर्स ने 17.02 करोड़ शेयरों को रखा गिरवी

0

शेयर गिरवी रखने को प्लेजिंग कहा जाता है। यस बैंक फिलहाल आर्थिक परेशानी में घिरा हुआ है।



मुंबई, 23 जुलाई (हि.स.)। यस बैंक की ओर से बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि बैंक के प्रमोटर राणा कपूर ने अपने 10 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं। यह बैंक की कुल शेयर कैपिटल का 4.31 फीसदी है। यह शेयर बतौर सिक्योरिटी गिरवी रखे गए हैं। मॉर्गन क्रेडिट्स(एमपीसीएल) की ओर से जारी किए गए डिबेंचर को बतौर सिक्योरिटी गिरवी रखे गए हैं। मॉर्गन क्रेडिट्स ने भी अपने 7.02 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं, जो कुल शेयर कैपिटल का 3.03 फीसदी है। इस तरह डिबेंचर ट्रस्टी माइलस्टोन ट्रस्टशिल सर्विसेज के पक्ष में कुल 17.02 करोड़ शेयरों या 7.34 फीसदी की प्लेजिंग की गई है। इसके बाद शेयर बाजार पर यस बैंक के शेयर्स ने मंगलवार को 87.15 रुपये का निचला स्तर बनाया। कारोबार की शुरुआत 89.40 अंक के साथ हुई थी और एक समय 93.85 का उच्चांक बनाने के बाद इसके शेयर्स +1.05 अंक या 1.15 फीसदी तक उछल कर 92.20 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए हैं। अब तक के कारोबार के दौरान येस बैंक ने 63.83 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा कर लिया है।
शेयर गिरवी रखने को प्लेजिंग कहा जाता है। यस बैंक फिलहाल आर्थिक परेशानी में घिरा हुआ है। इसके शेयर के दाम 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी साल यस बैंक के शेयर्स ने 404 अंक का हाई बनाया था। बीएसई को दी गई जानकारी में यस बैंक की ओर से कहा गया है कि राणा कपूर और मॉर्गन क्रेडिट्स ने डिवेंचर्स होल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए प्लेजिंग करने का फैसला किया है। बैंक के प्रमोटर्स में मैग्स फिनवेस्ट और मधु कपूर के नाम भी शामिल हैं लेकिन उन्होंने प्लेजिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। सेबी के नियमों के अनुसार, मैग्स फिनवेस्ट और मधु कपूर अपनी हिस्सेदारी के बारे में खुलासा करने के दायरे से भी बाहर हैं।
उल्लेनीय है कि सोमवार को यस बैंक के शेयरों में 9.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी। बीते सत्र के दौरान यह शेयर 91.15 रुपये पर बंद हुआ था। इस कीमत के आधार पर प्लेजिंग 1,500 करोड़ रुपये की है। मगंलवार के कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले। सुबह यस बैंक 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 88.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्लेजिंग की खबर ने निवेशकों के भरोसे को झटका पहुंचाया है, शेयर में गिरावट नजर आई। हालांकि बाद में खरीदारी के कारण यस बैंक के शेयर 87.15 के स्तर से रिकवरी करते हुए +1.05 अंक या 1.15 फीसदी तक उछल कर 92.20 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *