पटना, 11 अगस्त (हि.स.) । लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनाव कराने लायक हालात नहीं हैं। ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव को फिलहाल टालना जरूरी है।
पासवान ने कहा कि बिहार में कोरोना कब तक बढ़ता रहेगा या कब कंट्रोल होगा कोई नहीं जानता है। ऐसे में जब चुनाव होगा तो हजारों शिक्षकों , कर्मचारियों और जवानों को ड्यूटी में लगाया जाएगा जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में लोजपा चाहती है कि बिहार में चुनाव को फिलहाल टाल दिया जाए। पासवान ने कहा कि भले ही बिहार में राष्ट्रपति शासन लग जाए, लेकिन चुनाव को लेकर बिहार की जनता और गरीबों की जान जोखिम में नहीं डाला जा सकता। कोरोना संकट में लोग मतदान भी कम करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार सभी को मिलना चाहिए। बता दें कि इससे पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान भी कोरोना संकट में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं और इस मामले में वह पहले ही बयान दे चुके हैं । राजद और कांग्रेस भी कोरोना संकट में चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन जदयू हर हाल में बिहार में विधानसभा का चुनाव समय पर कराने के पक्ष में है। चुनाव कराने को लेकर जदयू कई देशों का हवाला भी दे चुका है। पार्टी पहले ही कह चुकी है कि जब वहां पर चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं।