टोल प्लाजा पर मारपीट-फायरिंग में एससी आयोग के अध्यक्ष व सुरक्षा गार्ड पर मुकदमा दर्ज
आगरा, 06 जुलाई (हि.स)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष प्रो. रामशंकर कठेरिया व उनके गनर पर शनिवार को टोल कर्मियों के साथ की गई मारपीट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा थाना एत्मादपुर में दर्ज किया गया है। इसम कठेरिया और उनके समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है।
शनिवार को आयोग के अध्यक्ष कठेरिया गाड़ी से दिल्ली से इटावा अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए जा रहे थे। थाना एत्मादपुर के रहनकला स्थित टोल प्लाजा पर साथ में चल रही गाड़ियों के निकलने को लेकर उनके लोगों का टोल कर्मियों से विवाद हो गया।
आरोप है कि प्रो. कठेरिया के कहने पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने टोल कर्मियों को लाठी-डंडो से पीटना शुरू कर दिया। बाद में हवाई फायरिंग तक कर दी। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कठेरिया भी टोलकर्मी को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में थाना एत्मादपुर में टोलकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
उधर सांसद के प्रवक्ता शरद चौहान की ओर से कहा गया है कि सांसद की गाड़ी पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया था। इस वजह से सुरक्षाकर्मी फायरिंग करेन को मजबूर हुए। सांसद द्वारा थानाध्यक्ष एत्मादपुर को फोन किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। वहीं कुछ देर में पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी आने पर हमलावर फरार हो गये। घटना को लेकर आलाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि टोलकर्मी की तहरीर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष समेत उनके सुरक्षा गार्ड पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, वीडियो फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर जो भी दोषी पाया जायेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।