ब्लैंक चेक बयान मामले में ट्रोल हुए रमीज राजा, प्रशंसकों ने उड़ाया मजाक

0

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान इस समय अंतरराष्ट्रीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में अपनी स्थिति सुधारने के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है।

इसी क्रम में पीसीबी अध्यक्ष और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने एक बयान में कहा है कि यदि आईसीसी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान भारत को हरा देता है तो बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ब्लैंक चेक देगा।

रमीज के इस बयान पर भारत के अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू पर प्रशंसकों ने रमीज राजा को ट्रोल कर दिया है।

मनीष शेखावत नाम के एक यूजर ने लिखा, “खाने को पैसे नहीं है इनके पास और ब्लैंक चेक की बात करते हैं।”

वहीं, एक यूजर ने पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का मजाकिया फोटो पोस्ट करते हुए ट्विट किया, “#BlankCheque रमीज़ राजा के बयान के बाद इमरान खान का हाल।”

बता दें कि रमीज राजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 फीसदी सिर्फ आईसीसी के फंड पर ही काम करता है, और आईसीसी को 90 फीसदी फंड भारत की वजह से मिलता है, अगर भारत अपनी फंडिंग रोक देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी।

रमीज राजा ने आगे कहा कि एक इन्वेस्टर ने वादा किया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को टी-20 विश्व कप में हरा देती है, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैंक चेक देने के लिए तैयार है।

बता दें कि टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को होना है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *