रामनगर (कर्नाटक), 13 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. जी परमेश्वर अपने निजी सहायक रमेश का रविवार को रामनगर जिले के मेलेहल्ली गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी अंत्येष्टि वोक्कालिगा परम्परा से की गई, जिसमें डॉ. जी परमेश्वर समेत अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर के विश्वासपात्र रमेश ने शनिवार सुबह कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
उधर, ज्ञानभारती पुलिस ने रमेश की मौत की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के ड्राइवर अनिल से पूछताछ की और रमेश के बारे में जानकारी जुटाई। उसके फोन की डिटेल को लेकर सेवा प्रदाता कम्पनी को कहा गया है। रमेश की मौत पर भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के निजी सहायक रमेश की कथित आत्महत्या की गहन जांच की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु का कहना है कि राज्य सरकार को पूर्व उपमुख्यमंत्री के निजी सहायक रमेश की आत्महत्या के लिए दोषी ठहराना अनुचित है।
हालांकि आयकर अधिकारियों ने दावा किया था कि वे आत्महत्या करने से पहले रमेश के आवास पर नहीं गए थे जबकि रमेश की पत्नी सौम्या के अनुसार गुरुवार दोपहर को आयकर के अधिकारी एक कार में आए और रमेश के मोबाइल फोन को जब्त करने से पहले उनकी अलमारी और कमरों में गए थे।