बेंगलुरु, 29 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफे दे दिया। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने 14 महीने के कार्यकाल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी सदस्यों के समर्थन से स्पीकर बना था।
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुझे अध्यक्ष बनाना चाहते थे। मैंने स्पीकर के रूप में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए दबाव में की गई किसी भी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शुभकामनाएं देता हूं। कुमार ने कहा कि पहले राज्य और लोगों को येदियुरप्पा के शासन से लाभान्वित होने दें। सरकार को दलितों, शोषितों और कमजोर वर्गों की सेवा करने दें।