रायपुर 25 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सभी सांसद बैठक में शामिल होने शनिवार को दिल्ली रवाना हो गए। सुबह की फ्लाइट से सभी सांसदों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज शाम चार बजे एनडीए की बैठक है, जिसमें सारे सांसद मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारी रहेंगे।
इस बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा। इस बैठक में पिछले पांच सालों में जो उपलब्धियां रही हैं और सारे नए सांसदों से राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री अपनी बात रखेंगे।
सिर्फ मोदी के नाम पर भाजपा को मिली जीत को लेकर कांग्रेस के आरोप पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग हारे क्यों, यह चुनाव प्रधानमंत्री के नाम पर लड़ा गया। भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसद योग्य हैं और वो अपनी बात आज रखेंगे।
सिर्फ मोदी के नाम पर भाजपा को मिली जीत को लेकर कांग्रेस के आरोप पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग हारे क्यों, यह चुनाव प्रधानमंत्री के नाम पर लड़ा गया। भारतीय जनता पार्टी के सारे सांसद योग्य हैं और वो अपनी बात आज रखेंगे।
वहीं राहुल के इस्तीफे को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरी पार्टी तो साफ हो गई है, अब उनके पास बचा क्या है इस्तीफा देने के अलावा। वहीं राजकीय खजाना को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पांच महीने में जनता ने पूरी तरह से इन्हें खारिज कर दिया है। जनता ने इन्हें अस्वीकार कर दिया। वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई, त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। वित्तीय प्रबंधन करना आता नहीं है। जनता ने इन्हें नकारा है, अब कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा। आपको जवाबदारी मिली है पूरी ताकत के साथ विकास कार्य करिए।