बाजार में जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता पर है सरकार की नजर : पासवान
नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सरकार बाजार में अनिवार्य एवं जरूरी सामानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने में लगी है। उन्होंने कहा कि राज्यों से भी संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जरूरी सामानों की कमी ना हो। पासवान ने यह बात बुधवार को ट्वीट कर कही है। सरकार 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के बीच यह आश्वस्त करने में जुटी है कि इस दौरान आमजन को आवश्यक वस्तुओं का अभाव नहीं होगा।
पासवान ने ट्वीट कर बताया है कि सरकार कोरोना (कोविड-19इंडिया) के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम अनिवार्य वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी राज्य सरकारों के संपर्क में है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से भी ऊंची कीमत वसूलने को लेकर हिदायत दी। पासवान ने ट्विटर पर लिखा है कि सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें।
केंद्र सरकार ने 23 मार्च को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से तीन महीने का अनाज एडवांस में उठाने की अनुमति दी थी ताकि इस संकट की घड़ी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत देशभर में गरीबों को पर्याप्त मात्रा में राशन दिया जा सके। दरअसल पीडीएस के तहत 75 करोड़ परिवारों को सस्ते राशन का लाभ मिलता है। अभी सरकार के पास 4.35 करोड़ टन अतिरिक्त अनाज जमा है, जिनमें 27 करोड़ 21 लाख 90 हजार टन चावल और 16 करोड़ 27 लाख 90 हजार टन गेहूं का भंडार है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि इस दौरान जरूरी सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने 21 मार्च को छह राज्यों के स्थानीय निकायों के लिए 2,570 करोड़ रुपये रिलीज किए थे।