डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में अनुसंधान पर निवेश किए जाएंगे 50 हजार करोड़

0

रक्षा मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सशस्त्र बलों के खिलाड़ियों से बातचीत की

 डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी में बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया



नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि ‘नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ की स्थापना करके अगले 5 वर्षों में पूरे 50 हजार करोड़ रुपये अनुसंधान पर निवेश किए जाएंगे। डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी के 03 प्रोफेसरों को दुनिया में शीर्ष 2% ब्रैकेट में स्थान दिया गया है। उन्होंने इस मौके पर परिसर में बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

रक्षा मंत्री शुक्रवार को पुणे, महाराष्ट्र में डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी (डीआईएटी) परिसर में बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बैठक को संबोधित कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी मुझे आप लोगों द्वारा बनाए गए कुछ सिस्टम्स और उत्पाद देखने का अवसर मिला। उन्हें देखकर मुझे भरोसा हो गया है कि भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का स्वप्न अवश्य पूरा होगा। रक्षा मंत्रालय ने अनेक ऐसे इनीशिएटिव्स शुरू किए हैं, जहां हमारी सेना, एकेडमिया, उद्योग और सरकार के प्रतिनिधि एक मंच पर आकर नॉलेज और सर्वोत्तम अभ्यास साझा करके इनोवेशन की राह में आगे बढ़ सकते हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष पूरे 1000 करोड़ रुपये का बजट केवल आई-डेक्स से जुड़ी खरीदारियों के लिए अनुमोदित किया है। साथ ही डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 300 से अधिक स्टार्ट-अप को अलग से लगभग 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। रिसर्च पर खास ध्यान देते हुए ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020’ में ‘नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ की भी परिकल्पना की गई है, जिसमें अगले 5 वर्षों में पूरे 50 हजार करोड़ रुपये अनुसंधान पर निवेश किए जाएंगे। मुझे बताया गया है कि डीआईएटी ने कई अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से लगातार अपडेट किया जाता है। डीआईएटी के संकाय सदस्य अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं और यहां के 03 प्रोफेसरों को दुनिया में शीर्ष 2% ब्रैकेट में स्थान दिया गया है। इसके बाद उन्होंने दक्षिणी कमान का दौरा किया और टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सशस्त्र बलों के ओलंपियनों से भी बातचीत की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *