तीन घंटे 14 मिनट के दुर्लभ संयोग में राखी बांधने की तैयारी,पूरे दिन हुई खरीददारी
वाराणसी, 21 अगस्त (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के नगरी में भाई-बहन के अटूट स्नेह,प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां शनिवार को पूरे दिन चलती रही। बारिश के बावजूद बहनें शाम को बाजारों में रक्षासूत्र और मिष्ठान खरीदने के लिए आती-जाती रही। शहर के सभी मोहल्लों के अस्थायी राखी की दुकानों पर देर शाम तक भीड़ खरीददारी के लिए जुटी रही। यहीं हाल प्रमुख बाजारों में भी रहा। भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए मनपसंद सामान खरीदने के लिए गिफ्ट कार्नर की दुकानों पर पहुंचते रहे। बारिश को देखते हुए हजारों बहनें अपने ससुराल से मायके शाम तक पहुंच गई। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बहनों की भीड़ दिखी।उधर,वर्षो बाद रक्षाबंधन पर्व रविवार को शोभन योग में मनेगा। अरसे बाद बहने सुबह से शाम तक कभी भी अपने भाई को राखी बांध सकेगी।
ज्योतिषविद मनोज उपाध्याय ने बताया कि 378 वर्ष बाद बन रहा तीन घंटे 14 मिनट का दुर्लभ संयोग इस बार बना है। रक्षाबंधन पर्व पर घनिष्ठा नक्षत्र, राज और शोभन योग के साथ ही सिंह राशि में सूर्य, मंगल और बुद्ध ग्रह संचरण करेंगे। इस दौरान राखी बांधने और बंधवाने वाले को ऊर्जा, शक्ति, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होगी। यह विशेष पुण्य काल सुबह 8:53 से दोपहर 12:07 बजे तक रहेगा।