छपरा , 04 अगस्त (हि.स.)। रक्षा बंधन के त्योहार को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग ने आकर्षक पहल की है। राखी भेजने वाले लिफाफे को खूबसूरत और मजबूत बनाया गया है, जिससे बहन की ओर से भेजी गई राखी पहले से और अधिक सुरक्षित तरीके से भाई तक पहुंचेगी।
शहर के डाकघरों में विशेष रूप से बने डिजाइनर राखी के लिफाफों की बिक्री शनिवार से शुरू की जा रही है। जिसकी कीमत 10 रुपए है। यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ है, जिसपर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। साधारण लिफाफे में राखी भेजने से बारिश से कभी-कभी राखियां भीग जाती हैं। पहले भी डाकघर में राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध थे। इसबार लिफाफा अधिक आकर्षक बनाया गया है। यह लिफाफा भगवान बाजार चौक, मौना चौक, जगदम कालेज, राजेन्द्र कालेज, जिला परिषद समेत जिले के सभी डाकघरों में उपलब्ध है।
राखी का लिफाफा अलग करने में रहेगी सहूलियत
राखी का लिफाफा रंगीन और डिजाइनर है। लिफाफे के सामने के हिस्से पर राखी का चित्र छपा है। राखी का लिफाफा अन्य डाक से अलग दिखने से इसे छांटने में आसानी होगी। जिससे रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले से अन्य डाकों की तुलना में राखी के डाक को बांटने में वरीयता दी जा सकेगी। जिससे राखी समय पर पहुंचाई जा सके। राखी भेजने में किसी को परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिए डाकघर में राखी के लिए स्पेशल कांउटर खोले जाएंगे। जहां आकर आसानी से लोग अपनी राखी भेज सकें। छपरा प्रधान डाक घर के उप डाक पाल प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि राखी का लिफाफा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।