राकेश अस्थाना को दिल्ली का सीपी बनाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर बनाए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वकील मनोहर लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल की है।
याचिका में कहा गया है कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि पद खाली होने की सूचना तीन महीना पहले यूपीएससी को दी जाए। अस्थाना के रिटायर होने के चार दिन पहले दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रक्रिया पूरी किए बिना ही सरकार ने अचानक अस्थाना की नियुक्ति कर दी। याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को रद्द करने की मांग की गई है।