राज्यसभा चुनाव: बीटीपी के दो विधायकों ने नहीं किया मतदान, भाजपा की रणनीति सफल

0

गांधीनगर/अहमदाबाद,19 जून (हि.स.)। गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान आज खत्म हो गई। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के दौराना उथल-पुथल देखने को मिली। जिन ट्राइबल पार्टी ऑफ इंडिया (बीटीपी) के दो विधायकों पर कांग्रेस ने जीत की उम्मीद की थी, उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने से इनकार कर दिया। अब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की हार तय लग रही है। आखिर भाजपा अपनी रणनीति में सफल रही है।
गुजरात में चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। भाजपा के 103, कांग्रेस 65, एनसीपी एक और एक निर्दलीय विधायक ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 170 वोट पड़े। जबकि ट्राइबल पार्टी ऑफ इंडिया के दो विधायकों ने मतदान नहीं किया है। इस चुनाव में भाजपा के तीनों उम्मीदवारों रमिला बेन बारा, नरहरी अमीन और अभय भारद्वाज की जीत सुनिश्चित लग रही है। जबकि कांग्रेस से शक्तिसिंह गोहिल की जीत तय है और भरत सिंह सोलंकी को हार का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार सुबह से ही भाजपा के प्रदेश महासचिव भरत सिंह परमार और सुमुल डेयरी के चेयरमैन राजू पाठक ने दोनों बीटीपी के विधायकों को मतदान न करने से मनाने का अभियान शुरू किया था। अब नर्मदा और भरूच जिला पंचायतों में कांग्रेस अपना समर्थन वापस ले सकती है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अंतिम समय तक बीटीपी विधायक को मनाने का प्रयास लिया। लेकिन दोनों विधायकों ने मतदान नहीं किया। शाम 4 बजे मतदान बंद होने से पंद्रह मिनट पहले बीटीपी के छोटू वसावा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई। हमारी मांग पांचवीं अनुसूची को लागू करने की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *