राज्यसभा चुनावके लिए 26 मार्च को होने वाला मतदान स्थगित
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) । चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर देशभर में पैदा हुई सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति को देखते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के मतदान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। आयोग ने कहा है कि इन चुनावों से जुड़ी उम्मीदवारी की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और 37 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव आयोग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत आयोग किसी जरूरी कारण से चुनाव प्रक्रिया को टाल सकता है। आयोग ने सभी परिस्थितियों का आकलन कर यह फैसला किया है।
आयोग का कहना है कि संबंधित राज्यों के रिटर्निंग अफसरों ने बताया है कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और मेघालय की 18 सीटों पर 26 मार्च गुरुवार को चुनाव कराया जाना तय था। पूरी चुनाव प्रक्रिया को 30 मार्च तक पूरा करना था। लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी इस आपात स्थिति को देखते हुए किसी भी तरह के एकत्रीकरण जिससे सबके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता हो, नहीं किया जाना चाहिए। राज्यसभा चुनावों से जुड़ी मतदान प्रक्रिया में मतदान अधिकारियों, राजनीतिक दलों के समर्थकों और विधानसभा के सदस्यों का मतदान वाले दिन एकत्रीकरण आवश्यक है और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा करना सही नहीं है।
आयोग ने कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनावों से जुड़े उम्मीदवारों की अंतिम सूची पहले ही जारी कर दी गई है। आगे की गतिविधियों के लिए भी यह मान्य होगी। नई चुनाव मतदान तारीखें आगे स्थिति का जायजा लेकर घोषित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी को आयोग ने 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस संबंध में आयोग की ओर से 6 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 18 मार्च को नाम वापसी की आखिरी तारीख पूरी होने पर रिटर्निंग अफसर ने 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है।