अमर सिंह के निधन से रिक्त राज्यसभा सीट पर जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित

0

गोविंद नारायण के नामांकन वापस लेने के बाद निर्विरोध हुआ निर्वाचन



लखनऊ, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमर सिंह के निधन से रिक्त राज्यसभा की सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। पार्टी के एक अन्य उम्मीदवार प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जफर इस्लाम का कार्यकाल नवम्बर 2022 तक रहेगा।
उपचुनाव के लिए नामांकन के अन्तिम दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने विशेष सचिव विधान सभा एवं चुनाव अधिकारी बृजभूषण दुबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। इनमें एक भाजपा से गोविंद नारायण व दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी महेश शर्मा थे। जांच में निर्दलीय उम्मीदवार महेश शर्मा के नामांकन पत्र में प्रस्तावक व अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं थीं। इसके चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया था। आज नाम वापसी के अंतिम दिन गोविंद नारायण शुक्ल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। हालांकि ये पहले से ही तय माना जा रहा है कि वह अपना नामांकन वापस लेंगे।
दरअसल जफर इस्लाम ही भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बनाये गये थे। कोरोना संक्रमित होने के कारण वह खुद नामांकन दाखिल करने नहीं आ सके थे। प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकृत प्रस्थापक के रूप में जफर इस्लाम की ओर से दो प्रतियों में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गोविंद नारायण शुक्ला का नामांकन पार्टी ने औपचारिकता के लिए कराया गया। गोविंद नारायण के अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हुए। इससे पहले उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितम्बर को मतदान होना था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *