लखनऊ, 14 नवम्बर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्य डॉ. तजीन फातमा के त्यागपत्र दिए जाने के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन को लेकर 25 नवम्बर, 2019 को अधिसूचना जारी की जाएगी। 02 दिसम्बर, 2019 तक नामांकन किए जा सकेंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 03 दिसम्बर, 2019 और नाम वापसी की अंतिम तारीख 05 दिसम्बर, 2019 है। उपचुनाव के लिए मतदान 12 दिसम्बर, 2019 को होगा और इसी दिन मतगणना की जाएगी।
रामपुर शहर विधानसभा सीट से पहले आजम खां विधायक थे, जिन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान रामपुर से जीत दर्ज की। इस कारण उनके इस्तीफे से रामपुर सीट पर विधानसभा का उपचुनाव हुआ और आजम की पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातमा जीत गईं। विधायक बनने के कारण उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा। डॉ. तजीन फातमा नवम्बर 2014 में राज्यसभा सदस्य चुनी गईं थीं। उनका कार्यकाल नवम्बर 2020 तक था। अब भाजपा को राज्यसभा में अपनी एक सीट बढ़ाने का मौका मिल गया है। संख्या बल के हिसाब से पार्टी राज्यसभा की इस सीट पर आसानी से जीत दर्ज करेगी। हालांकि नए सदस्य का कार्यकाल सालभर का भी नहीं होगा, क्योंकि नवम्बर 2020 में इस सीट पर फिर चुनाव होगा।