राजनाथ सिंह राफेल विमान लाने दो दिन की यात्रा पर फ्रांस हुए रवाना, दशहरा पर करेंगे शस्त्र पूजा

0

वायुसेना राफेल की एक-एक स्क्वाड्रन हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हशीमारा एयरपेस पर तैनात करेगी।



नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वायुसेना का पहला राफेल विमान लाने के लिए फ्रांस रवाना हो गए। इस दौरान मंगलवार सुबह रक्षामंत्री का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो से मुलाकात भी होगी। मंगलवार को ही फ्रांस राफेल विमान भारत को सौंपेगा। चूंकि उसी दिन भारत में दशहरे का त्यौहार है, इसे ध्यान में रखते हुए राजनाथ सिंह फ्रांस में ही शस्त्र पूजा भी करेंगे। भारत अपने पूर्वी और पश्चिमी मोर्चों पर वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए राफेल ले रहा है। वायुसेना राफेल की एक-एक स्क्वाड्रन हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल के हशीमारा एयरपेस पर तैनात करेगी।
बहरहाल, फ्रांस के मेरीग्नैक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह को पहला राफेल विमान सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान फ्रांस और भारत के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता का आयोजन भी होगा जिसमें दोनों देशों के रक्षा संबंधों पर चर्चा की जाएगी। बुधवार को राजनाथ सिंह फ्रेंच डिफेंस इंडस्ट्री के सीईओ की एक सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री इन अधिकारियों को मेक इन इंडिया में भागीदार बनने की अपील कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हिन्दुओं में शस्त्र पूजा हिन्दुओं की पुरानी परंपरा है जिसमें योद्धा अपने हथियारों की पूजा करते हैं। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तब भी वे अपने तत्कालीन कार्यकाल के दौरान दशहरे पर शस्त्र पूजा करते थे। अब रक्षामंत्री बनने के बाद भी वे अपनी परंपरा को जारी रखेंगे और राफेल विमान में उड़ान भरने से शस्त्र पूजा करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *