राजीव सक्‍सेना के दिल्‍ली-मुंबई सहित कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी.

0

राजीव सक्सेना अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपित था बाद में वह सरकारी गवाह बन गया।



नई दिल्‍ली, 30 जून (हि.स.)। आयकर विभाग ने रविवार को राजीव सक्‍सेना के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग ने यह कार्रवाई काला धन और अघोषि‍त संपत्ति के मामले में की है। बता दें कि राजीव सक्सेना अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपित था बाद में वह सरकारी गवाह बन गया।
दिल्ली-मुंबई सहित कई ठिकानों पर छापेमारी जारी 
आयकर विभाग की यह छापेमारी राजीव सक्सेना के दिल्ली व मुंबई समेत कई अन्य ठिकानों पर जारी है। दरअसल आयकर विभाग को सक्‍सेना के कई बैंक खातों में काले धन होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद आयकर विभाग ने रविवार को यह कार्रवाई की। हालांकि आयकर विभाग ने छापेमारी की पुष्टि नहीं की है।
दुबई से प्रत्‍यर्पण करके लाया गया था भारत 
राजीव सक्सेना को 31 जनवरी को दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया था। इसके बाद 26 जून को सुप्रीम कोर्ट ने राजीव सक्सेना की विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। कोर्ट के फैसले के बाद अब राजीव सक्सेना फिलहाल विदेश नहीं जा सकेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *