​सीमा सड़क ​के 27वें महानिदेशक बने ​लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी

0

नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स.)।​ ​​लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ​को ​​सीमा सड़क ​का 27वां महानिदेशक ​बनाया गया है। उन्होंने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया​​

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी को 1983 में भारतीय सैन्य अकादमी, देह​​रादून से इंजीनियरों की कोर में नियुक्त किया गया थाउन्होंने इंडियन आर्मी के सभी प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स, आर्मी वॉर कॉलेज, महू और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली। वह आईआईएससी बेंगलुरु से एम-टेक भी हैं।​​ इससे पहले वह रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय ​की क्यूएमजी की शाखा में ​एडीजी एलडब्ल्यू एंड ई ​के पद पर थे।
 
​​लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी​ युद्ध अभ्यास के हिस्से के रूप में यूएस इंजीनियर ब्रिगेड के साथ पहले और एकमात्र इंजीनियर ब्रिगेड अभ्यास की अवधारणा और संचालन के लिए जिम्मेदार थे। उन्हें वर्ष 2016 में मानवीय बल कार्रवाई (एचएमए) पर 18 देशों के एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास, एक्स फोर्स 18 के व्यायाम निदेशक के रूप में भी नामित किया गया था।​ उन्होंने विभिन्न कर्मचारियों, अनुदेशात्मक और कमान नियुक्तियों को आयोजित किया है। उनकी कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों में कमांड ऑफ इंडिपेंडेंट फील्ड कॉय, इंजीनियर यूनिट और इंजीनियर ब्रिगेड की कमान शामिल है। उन्होंने मुख्य अभियंता दक्षिणी कमान की नियुक्ति को भी निर्धारित किया है।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *