रजनीकांत की हालत स्थिर, बीती रात बिगड़ गई थी तबियत
चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत की हालत स्थिर बताई जा रही है। सोमवार की रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया । रजनीकांत ने तेज पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधी रात को रजनीकांत ने पेट दर्द की शिकायत की। 73 साल के रजनीकांत की हालत अब स्थिर है और कुछ मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। रजनीकांत की पत्नी लता ने उनकी सेहत पर अपडेट दिया है। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सबकुछ ठीक है।
रजनीकांत 73 के हो चुके हैं. करीब एक दशक पहले उन्होने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था . बताया जाता है कि सेहत की वजह से ही उन्हे राजनीति से दूर होना पड़ा. दक्षिण भारत में रजनीकांत काफी लोकप्रिय हैं. फैंस उन्हे दीवानगी की हद तक चाहते हैं और प्यार से ‘थलाइवा’ पुकारते हैं. रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।