रजत शर्मा का इस्तीफा नामंजूर, दोबारा संभाला चार्ज

0

शर्मा ने एक बयान में कहा, “माननीय लोकपाल के आदेशों के अनुपालन में, मैंने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष कार्यालय, डीडीसीए का कार्यभार संभाल लिया है।



नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। रजत शर्मा और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष का पदभार दोबारा ग्रहण कर लिया।

डीडीसीए के लोकपाल अवकाश प्राप्त न्यायाधीश बी डी अहमद ने रविवार (17 नवम्बर) को निलंबित महासचिव विनोद तिहारा को दोबारा पद पर बहाल किये जाने पर रोक लगाते हुए वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आदेश दिया था। जिसके बाद रजत शर्मा सहित इस्तीफा देने वाले अन्य सदस्य  मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविकांत चोपड़ा, जीएम क्रिकेट संचालन, क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य यशपाल शर्मा और सुनील वालसन काम पर वापस आ गए।

शर्मा ने एक बयान में कहा, “माननीय लोकपाल के आदेशों के अनुपालन में, मैंने तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष कार्यालय, डीडीसीए का कार्यभार संभाल लिया है। मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि पारदर्शी तरीके से डीडीसीए के मामलों को कुशल और ईमानदारी से चलाने में मेरा सहयोग करें।”

उन्होंने आगे कहा, “वर्तमान घटनाक्रम के मद्देनजर, सर्वोच्च परिषद की कोई भी बैठक मेरी सहमति के बिना नहीं बुलाई जा सकती है, इसलिए, आप सभी से मेरा आग्रह है कि आप सर्वोच्च परिषद की किसी भी बैठक को न तो आयोजित करें और न ही आयोजित करने दें।” शर्मा ने आगे कहा कि कल के लिए एपेक्स काउंसिल की कोई बैठक निर्धारित नहीं है।

उन्होंने कहा, “मुझे यह भी पता चला है कि शीर्ष कार्य परिषद की बैठक के लिए कुछ चुनिंदा सदस्यों को 19.11.2019 को शाम 7.30 बजे होने वाली बैठक के लिए नोटिस भेजा गया है। यह बैठक लोकपाल द्वारा पारित नहीं है। इसलिए, उक्त शीर्ष परिषद की बैठक कल आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। मैं तदनुसार निर्देश देता हूं कि उक्त एपेक्स काउंसिल की बैठक या इस तरह की कोई भी निर्धारित बैठक रद्द कर दी गई है।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई और प्रस्ताव सर्वोच्च परिषद के सदस्यों द्वारा लोकपाल की अनुमति के बिना और किसी अन्य प्रक्रिया का पालन किए बिना पारित करने की मांग की जाएगी। इन शिकायतों पर सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि रजत शर्मा ने शनिवार (16 नवम्बर) को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को भ्रष्टाचार को अड्डा करार देते हुए अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस्तीफा देने वाले अन्य सदस्यों में  मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविकांत चोपड़ा, जीएम क्रिकेट संचालन, क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य यशपाल शर्मा और सुनील वालसन शामिल थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *