आरआर से हार के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने कहा- हमें इस हार को भूलना होगा

0

अबू धाबी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 47वें मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को सात विकेट हरा दिया। चेन्नई की ओर से मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। राजस्थान की मौजूदा सीजन में 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है। इसी के साथ राजस्थान ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और वह अभी अंक तालिका में टॉप पर है। मैच में हार के बाद सीएसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि हमें इस हार को भूलना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में ऐसे होता रहता है। टीम को गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है। हम हर मैच से सीखते हैं।

धोनी ने कहा कि पावरप्ले में ही राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मैच उनके हाथ से निकल गया था। उन्होंने कहा कि टॉस हारना हमारे लिए खराब रहा। 190 का स्कोर अच्छा था, लेकिन ओस ने विकेट को फ्लैट कर दिया। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आने लगी। उन्होंने पहले 6 ओवरों में ही खेल को हमसे छीन लिया।

धोनी ने शतकीय पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऋतुराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अक्सर जब आप मैच हार जाते हैं तो ये पारियां छुप जाती हैं, लेकिन यह एक शानदार पारी थी। सीएसके कप्तान ने कहा कि उन्हें तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो की कमी खली। दोनों काफी अनुभवी हैं और दोनों की कमी महसूस हुई।

उल्लेखनीय है कि अबू धाबी में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 189 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। ऋतुराज ने इस पारी के दौरान ने आईपीएल के इस सीजन अपने 500 रन भी पूरे किए।

इसके बाद जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवरों में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजस्थान की तरफ से शिवम दुबे ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रन बनाए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *